ताजा ख़बरें

ग्वारीघाट में पानी पर चलती दिखीं बूढ़ी अम्मा

जबलपुर

पूरे सोशल मीडिया में वाइरल बूढ़ी माँ जो नर्मदा नदी में चलने वाली महिला का सच…

शरारती तत्व ने वीडियो वायरल कर दिया

जबलपुर, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 51 साल की एक महिला को मां नर्मदा नदी पर पैदल चलते हुए दिखाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद महिला से आर्शीवाद लेने और मिलने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता नजर आ रही है। महिला जब जबलपुर के तिलवारा में पहुंची तो सोशल मीडिया में एक बार फिर वीडियो वायरल हो गया और उसे मां नर्मदा का अवतार बता दिया गया। लोगों का हुजूम और सोशल मीडिया में बढ़ी लोकप्रियता को देखकर संबंधित महिला घबरा गयी और उसने खुद को आम इंसान बता दिया…..पुलिस को दिए बयान पर महिला का कहना है कि वह होशंगाबाद पिपरिया के छोटे से गांव की रहने वाली है। उसकी पति की मौत तीन साल पहले हो चुकी है। घर में दो बेटियां और एक बेटा है, जिनकी शादियां हो गई है। सारी जिम्मेदारियों को निभाने के बाद वह नर्मदा परिक्रमा में निकली हुई है। इसी दौरान किसी नर्मदा तट का एक वीडियो वायरल कर दिया गया है जिसमें महिला को पानी में चलते हुए दिखाया गया है। जबकि हकीकत यह है कि उसके पास ना तो कोई चमत्कार है….ना कोई सिद्धी है। वह आम इंसानों की तरह मां नर्मदा की परिक्रमा के लिए निकली हुई है।

परिक्रमा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा

कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया पर फेमस हुई महिला का नाम ज्योति बाई रघुवंशी बताया जा रहा है और संंबंधित महिला ने ग्वारीघाट पुलिस को बातचीत में बताया है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वह काफी परेशान है। यहां तक कि अब किसी भी घाट में जाती है तो लोगों की भीड़ पीछे पीछे चली आती है। कई बार लोगों को बताया भी गया कि वह किसी भी तरह का चमत्कार नहीं जानती और ना ही किसी देवी-देवता का अवतार है। इसके बावजूद लोग मान नहीं रहे है।

सिर्फ मां नर्मदा की परिक्रमा करने निकली हूँ घर से……

संबंधित महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर से सिर्फ मां नर्मदा की परिक्रमा को निकली है और इसका मकसद सिर्फ यही है कि वह अपनी सारी जिम्मेदारियों को पूरा कर चुकी है। बेटी-बेटा की शादी हो चुकी है। पति की मौत के बाद से उसने संकल्प लिया था कि सारे कार्यों को पूरा करके मां नर्मदा की परिक्रमा करेगी।

Related Articles

Back to top button