देश

ग्राम पंचायत खाकेड़ी में स्वतंत्रता दिवस पर शासन के आदेश अनुसार ग्राम के वसूली पटेलों को सम्मानित किया गया

ग्राम पंचायत खाकेड़ी में स्वतंत्रता दिवस पर शासन के आदेश अनुसार ग्राम के वसूली पटेलों को सम्मानित किया गया सरपंच ममता अजय सिंह भाभर व उपसरपंच रामेश्वर पटेल द्वारा पटेलों का स्वागत किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पटेल संघ प्रदेश सह प्रभारी श्री बालाराम जी पटेल खरसोडा
पटेल खरसोडा ने पटेलों के अधिकार के बारे में अवगत कराया एवं शुभकामनाएं दी
छगनलाल मन्ना जी पटेल ग्राम आतेडी, भुवान सिंह हीरालाल जी पटेल ग्राम बाकेड़ी ,लक्ष्मीनारायण धुलजीपटेल ग्राम खाकेडी अंतर सिंह हरिराम पटेल ग्राम मांगोद एवं समस्त ग्राम पंचायत खाकेडी के ग्रामीण उपस्थित पन्नालाल जी ,शांतिलाल जी ,इंदर सिंह पटेल,मयाराम जी ,रमेश जी ,महेश जी पटेल आदि के द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ

Related Articles

Back to top button