ताजा ख़बरेंदुनियादेशराजनीतिराज्य

ग्राम टांडा को मिली कचरा वाहन की सुविधा

 

ग्राम पंचायत टांडा ने विधायक उमंग सिंगार का आभार व्यक्त किया

धार जिले की गंधवानी विधानसभा के ग्राम पंचायत टांडा के नवनियुक्त सरपंच श्रीमती वर्षा लक्की ठाकुर के अथक प्रयास से क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व वन मंत्री उमंग जी सिंगार के द्वारा टांडा पंचायत को एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाने के लिए कचरा वाहन की सुविधा दी यह टांडा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है

आपको बता दें आजादी के बाद से यह पहला अवसर आया है कि ग्राम पंचायत टांडा के पास खुद की वाहन सुविधा प्राप्त हुई है नवनियुक्त सरपंच श्रीमती वर्षा लक्की ठाकुर ने चर्चा में बताया कि हमें जनता ने काम करने के लिए चुना है हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे हमें आमजन की सुविधा के लिए अभी नगर में स्टेट लाइट बस स्टैंड पर सुविधा घर नियमित पेयजल सुविधा ऐसे कई कार्य है जिसे हम प्रमुखता के साथ कार्य करने में लगे हुए हैं

Global India TV ke liye न्यूज़ के लिए टांडा से पप्पू शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button