ताजा ख़बरें

गांव-गांव घूंम कर लाड़ली बहना योजना की जानकारी दे रहा प्रचार रथ

कटनी

गांव-गांव घूंम कर लाड़ली बहना योजना की जानकारी दे रहा प्रचार रथ
ग्रामीणों मे प्रचार रथ के प्रति दिख रहा उत्साह, मिल रही कई उपयोगी जानकारियां
कटनी  राज्य शासन की तीन वर्ष की उपलब्धियों और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रति गांव – गांव में योजना की जानकारी देने और प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले भर में प्रचार रथ चलाया जा रहा है। यह प्रचार रथ अब तक जिले के 55 ग्रामों मे पहुंचकर योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ- साथ एल.ई.डी टी.व्ही के माध्यम से शासन की उपलब्धियों को भी दिखा रहा है। गांव में इस प्रचार रथ के प्रति ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
May be an image of 12 people and tree
प्रचार रथ के माध्यम से शुक्रवार को विकासखण्ड बहोरीबंद के स्लीमनाबाद, पड़वार, जुजावल, राखी, किरहाई पिपरिया सहित अन्य ग्रामों मंे प्रचार किया जाकर लाड़ली बहना योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
प्रचार रथ के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के साथ -साथ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बैंक खातों को आधार से लिंक करनें और डी.बी.टी इनेबल्ड कराने की जानकारी भी दी जा रही है। इसके अलावा महिला बाल विकास, जन अभियान परिषद द्वारा लोगों को इन प्रक्रियाओं की जानकारी देने गांव के सार्वजनिक भवनों की दीवारों पर लिखकर भी प्रक्रियाओं की जानकारी दी जा रही है।
May be an image of 3 people

Related Articles

Back to top button