देश

गया पुलिस ने 1863 लीटर शराब बरामद किया,तीन तस्कर को भी किया गया गिरफ्तार |

गया जिला के चाकंद थाना पुलिस ने रविवार की रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए Scorpio कार से 1863 लीटर शराब की बड़ी खेप बरामद की। इस दौरान पुलिस द्वारा तीन शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। चाकंद

पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चाकंद के रामसेवक नगर के नौगढ़ मोड़ पर यह कार्रवाई की गई है।

Aditional पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक गया के SSP को गुप्त सूचना मिली थी कि एक Scorpio कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब झारखंड से गया के चाकंद मे शराब माफिया सचिन कुमार तथा गुलशन कुमार के द्वरा लाई गई है जो बिहार के दुसरे शहर में डिलीवरी की जाएगी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम Adl SP के नेतृत्व मे चाकंद के रामसेवक नगर के नौगढ़ मोड़ पर सचिन कुमार के आवास पर छापा मार कर पास खड़े scorpio से जांच के दौरान पुलिस ने कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद किया।इस दौरान पुलिस ने कुल 975 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। जिसमें Mc Dowdell के 750 एमएल का 456 बोतल, Mc Dowdell के 375 एमएल की 1872 बोतल, इंपीरियल ब्लू के 750 एमएल की 516 बोतल तथा इंपीरियल ब्लू के 375 एमएल की 1152 बोतल ।वहीं पुलिस ने बरामद शराब की खेप के साथ चाकंद के राम सेवक नगर निवासी सचिन कुमार, राम सेवक यादव तथा गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बरामद शराब और वाहन को जप्त करते हुए गिरफ्तार लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

.

Related Articles

Back to top button