ताजा ख़बरें

खाटू श्यामजी की महिमा और गरिमा पर आधारित फिल्म “जय श्री श्याम” के लिए धार में ऑडिशन संपन्न

धार

खाटू श्यामजी की महिमा और गरिमा पर आधारित फिल्म “जय श्री श्याम” के लिए धार में ऑडिशन संपन्न

धार। वैसे तो फिल्म उद्योगों में कई तरह की फिल्में बनाई जाती हैं, लेकिन जब फिल्म धार्मिक भावनाओं पर आधारित होती है तो उसका एक अलग ही प्रभाव आम लोगों पर पड़ता है। ऐसी कई फिल्में बनी हैं और इंडस्ट्रीज में निर्माता निर्देशकों का नाम रोशन भी है। इसी को लेकर आज के समय में सबसे अधिक धार्मिक भाव भक्तों में बाबा खाटू श्याम के दर्शन हुए। जहां करोडो की तादात में भक्त हैं।इसी पर आधारित फिल्म जयश्री श्याम बनाई जा रही है।

एनओडीलैब प्रोटेक्शन्स के श्री आनंद सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश में विगत 14 वर्षों से संस्था ऑडियो वीडियो प्रोडक्शन के क्षेत्र में सक्रिय है और कई बड़े प्रोजेक्ट मे कार्य कर चुकी है। इसी तारतम्य में बाबा श्री खाटू श्याम जी के आशीर्वाद से कलयुग के भगवान श्री खाटू श्यामजी की महिमा और गरिमा पर आधारित एक भव्य “जय श्री श्याम “फिल्म बनाई जा रही है जिसमे फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े कलाकार और गायक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें अनूप जलोटा, पद्मश्री सुरेश वाडेकर, दीपिका सिंह, ग्रेसी सिंहशामिल होंगे। फिल्म में मध्य प्रदेश के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है जिसके लिए धार की एक होटल में ऑडिशन रखा गया है।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के संभागीय सह मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे।
इस फिल्म के लेखक गीतकार श्री महेश शुक्ला, डायरेक्टर व म्यूजिक डायरेक्टर श्री आनंद सिंह,, सिने कलाकार सपना जी तथा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉ, पुष्पेंद्र वर्मा एवं एवं मेघसिंह पचाया विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ऑडिशन देने हेतु युवक एवं युवतिया मौजूद रही। जिन्होंने अपनी कैमरे के समक्ष कला प्रस्तुतियां दी।ऑडिशन मे विभिन्न कैटेगरी में सात कलाकारों का चयन किया गया। जिनके लिए उन्हें अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button