ताजा ख़बरें

खरीफ मौसम 2023 हेतु उर्वरको के अग्रिम भण्डारण की अवधि

झाबुआ

खरीफ मौसम 2023 हेतु उर्वरको के अग्रिम भण्डारण की अवधि
01 मार्च 2023 से 31 मई 2023 तक
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा खरीफ 2023 मे उर्वरको की आवश्यकता की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कृषकों को पर्याप्त एवं समयावधि मे सुगमता से उर्वरक उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से खरीफ मौसम 2023 मे दिनांक 01 मार्च 2023 से 31 मई 2023 तक अग्रिम भण्डारण योजना प्रारंभ की गई है। शासन की इस प्रचलित योजनान्तर्गत विपणन संघ मे यूरिया 1596 मे.टन, डी.ए.पी. 2796 मे.टन, कॉम्पलेक्स 1232 मे.टन तथा पोटाश 91 मे.टन भण्डारित किया जा कर सहकारी समितियों के माध्यम से जिले के कृषको को वितरण कार्य प्रगतिशील है
जिला कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा उर्वरक अग्रिम भण्डारण की समीक्षा की जाकर उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उपायुक्त सहकारिता, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं जिला विपणन अधिकारी को सहकारी समितियों मे पर्याप्त उर्वरक भण्डारण करवा कर कृषकों को सुलभता से वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।
उप संचालक कृषि श्री एन.एस. रावत द्वारा बताया गया है कि जिला कलेक्टर के द्वारा दिये निर्देशों के परिपालन मे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, उपायुक्त सहकारिता एवं जिला विपणन अधिकारी द्वारा सहकारी समितियो मे उर्वरकों का भण्डारण किया जा कर जिले के कृषकों को अग्रिम उठाव हेतु मैदानी अमलों के द्वारा अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के माध्यम से कृषको को सूचना प्रसारित कर हित लाभ से जोडे ।
अग्रिम भण्डारण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन मे भण्डारण क्षमता एक महत्वपूर्ण घटक है, सहकारी समितियों के पास कम भण्डारण क्षमता उपलब्ध होने की स्थिती मे समितियों द्वारा किराये पर गोदाम लेकर उर्वरक का भण्डारण करवाये जाने के निर्देश भी शासन द्वारा प्रदत्त है।
कृषि विभाग द्वारा जिले के कृषक भाईयों से अपील की जाती है कि अपनी आवश्यकता के अनुरूप समयावधि मे नजदिकी उर्वरक वितरण केन्द्र से उर्वरक का उठाव करें तथा कृषक बन्धुओ से यह भी अनुरोध है कि वे अपनी नजदीकी सहकारी समतियो से जिन किसानो द्वारा अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नही बनवाये वे शीघ्र ही के.सी.सी. बनवाकर शीघ्र ही योजना का लाभ लेवे।
May be an image of 8 people and people studying

Related Articles

Back to top button