खंडवा में मोबाइल दुकान में चोरी:सब्बल से दुकान की शटर उचकाकर घुसे बदमाश, 15 लाख से अधिक कीमती मोबाइल ले भागे
खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र में फूलगली में गाजा गोदाम स्थित मोबाइल दुकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोर दुकान में रखे मोबाइल लेकर फरार हुए है। गुरुवार सुबह वारदात सामने आई। लोगों ने दुकान मालिक को मामले की सूचना दी। दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और देखा तो दुकान की शटर उचकी हुई थी। अंदर सामान फैला था। डिब्बों से मोबाइल गायब थे। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए थे।
घटनाक्रम की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। कैमरों में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं, जो थैली में कुछ ले जाते हुए दिख रहे है। वहीं शटर उचकाने में सबब के उपयोग के साक्ष्य मिले है। वारदात में पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक दुकान संचालक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज नहीं कराई है।