ताजा ख़बरें

कॅरियर सेल के कार्यकर्ताओं ने प्रोजेक्ट के लिए जनसुनवाई में की सहभागिता

बड़वानी

कॅरियर सेल के कार्यकर्ताओं ने प्रोजेक्ट के लिए जनसुनवाई में की सहभागिता
बड़वानी-शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के प्राचार्य डाॅ. एनएल गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं वर्षा मुजाल्दे, सुरेश कनेश, स्वाति यादव, नमन मालवीय एवं दिलीप रावत ने जिला कलेक्टोरेट में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर द्वारा मंगलवार को की गई जनसुनवाई में सहभागिता की। कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया एवं वर्षा मालवीया ने बताया कि प्रशासन एवं पुलिस विभाग के प्रति जन-प्रतिक्रिया विषय पर विद्यार्थी प्रोजेक्ट बना रहे हैं। उसी के संदर्भ में जनसुनवाई में नागरिकों की समस्या और उनके समाधान के प्रति प्रशासन की कार्यप्रणाली के बारे में जानने के लिए विद्यार्थी जनसुनवाई में उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर ने विद्यार्थियों को बताया कि प्रति मंगलवार सभी जिलों में जनसुनवाई का आयोजन होता है। इसमें नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जाता है। अनेक समस्याओं का तत्काल निराकरण कर दिया जाता है। कुछ समस्याओं में जांच आदि की जाती है तो उनका निराकरण कुछ समय में हो जाता है। जनसुनवाई में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित होते हैं। समस्या का संबंध जिस विभाग से होता है, उस विभाग को समस्या का समाधान करने के लिए आदेशित किया जाता है।
यह बहुत ही अच्छी व्यवस्था है
जनसुनवाई में उपस्थित कार्यकर्तागण वर्षा मुजाल्दे, सुरेश कनेश, स्वाति यादव, नमन मालवीय, दिलीप रावत आदि को यह व्यवस्था बहुत ही अच्छी लगी। एक ही समय पर एक साथ इतने लोगों की समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान कर देने से लोगों को बहुत राहत मिलती है। युवाओं ने कहा कि हमने जनसुनवाई में उपस्थित होने वाले व्यक्तियों से भी बातचीत की और पाया कि वे अपनी समस्याओं का समाधान हो जाने से प्रसन्न हैं। जनसुनवाई में समस्या का निराकरण करने का केवल निर्देश ही नहीं दिया जाता है, बल्कि माॅनिटरिंग भी की जाती है कि संबंधित विभाग ने वास्तव में कार्य कर दिया है या नहीं। इस मंगलवार को 27 आवेदन आये, इन आवेदनों में अलग अलग प्रकार की समस्याएं थीं।
विद्यार्थी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत ऐसे विषयों पर फिल्ड स्टडी कर रहे हैं, जिनका संबंध समाज के लाभ से जुड़ा हुआ है। इस कार्य में कॅरियर सेल के कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया, अंकित काग, कन्हैया फूलमाली, डाॅ. मधुसूदन चौबे आदि सहयोग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button