कृष्णा को बाला बच्चन ने दिलाई एनएसयूआई जिलाध्यक्ष की शपथ।
धार।
पिछले दिनों धार जिला कांग्रेस कार्यालय बस स्टैंड पर नवनियुक्त भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्णा पवार को शपथ दिलाई। इस दौरान कृष्णा पवार के साथ बदनावर क्षेत्र के कई युवा भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए जिसमें रितिक रील, करण मांगलिया, रितेश बाबा, मुकेश अजनार, विजय गिरवाल, अनिल मीणा, अर्जुन भूरिया एवं संजय शामिल है कार्यक्रम के दौरान पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, धार जिला कांग्रेस के प्रभारी निर्मल मेहता, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार, प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह बुंदेला सहित कई नेताओं ने पवार का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान हरि नारायण सिंह बखतगढ़, शरद सिंह सिसोदिया, कुलदीप सिंह डंग सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित हुए उक्त जानकारी जिला कांग्रेस के रोहित कामदार द्वारा दी गई।