किराना व्यापारी की गोदाम में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,अज्ञात कारणों के चलते रात में लगी आग पड़ोसियों ने फोन लगाकर व्यापारी को बुला कर दी सूचना
रायसेन। शहर के एक किराना व्यापारी की गोदाम में आग लगने से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।राजस्व अधिकारी कर्मचारी आगजनी के मामले की जांच कर रहे हैं।
तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल ने बताया कि बुधवार गुरुवार की रात 2.30 बजे शहर के गंजबाजार निवासी किराना व्यापारी वीरेंद्र गौर की गोदाम में रखे लाखों के सामान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई व्यापारी को इस बात की सूचना पड़ोस में रहने वाले देवकरण चक्रवर्ती द्वारा दी गई।
तब व्यापारी ने गोदाम में पहुंचकर देखा तो आग की लपटे चारों तरफ से उठ रही थी और सामान पूरी तरह जल गया था ।इसके बाद व्यापारी द्वारा पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया किराना व्यापारी वीरेंद्र गौर ने बताया कि रात 1 बजे गोदाम पर गाड़ी खड़ी करने पहुंचे थे ।तब ऐसी कोई स्थिति नहीं थी इसके बाद वह घर जाकर सो गए ।लेकिन रात 2:30 बजे पड़ोसी का फोन आया तब आग का पता चला ।इस आगजनी की घटना में लगभग तीन लाख का सामान जलकर खाक हो गया।