कसरावद निवासी महिला ने माकड़खेड़ा पूल पर मोबाइल व चप्पल रखकर लगाई छलांग हुई मौत
कसरावद निवासी महिला ने माकड़खेड़ा पूल पर मोबाइल व चप्पल रखकर लगाई छलांग हुई मौत
फिलहाल घटना का कारण अज्ञात
शनिवार की दोपहर नर्मदा नदी स्थित माकड़खेड़ा पुल पर मोबाइल व चप्पल रखकर कसरावद निवासी महिला ने छलांग लगा दी जिससे महिला की मौत हो गई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कसरावद निवासी महिला मोनिका पति लोकेंद्र वर्मा उम्र लगभग 25 वर्ष ने शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते पूल से छलांग लगा दी जिससे महिला की मौत हो गई, महिला को कूदते देख राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी,सूचना मिलते ही मंडलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से महिला को पकड़ा जब तक महिला की मौत हो चुकी थी,पुलिस ने जिसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी है,फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रूम में रखकर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
(अमन वर्मा महेश्वर)