ताजा ख़बरें
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने किया जावली रेत खदान का निरीक्षण
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने किया जावली रेत खदान का निरीक्षण
__________________________________________
स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी ना हो,ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो यह सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
__________________________________________
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बुधवार को माइनिंग विभाग की टीम के साथ तहसील माखननगर स्थित स्वीकृत रेत खदान जावली का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के कांट्रेक्टर से चर्चा कर खनन कार्य में संलग्न वाहनों की संख्या, परिवहन, टीपी इत्यादि की जानकारी ली। उन्होंने खनन, परिवहन के लिए रोजगार में संलग्न स्थानीय ग्रामीण की भी जानकारी ली और मौके पर मौजूद ग्रामीणों से चर्चा भी की।
उन्होंने कांट्रेक्टर और माइनिंग विभाग की टीम को निर्देशित किया कि रेत उत्खनन शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार किया जाए। परिवहन व्यवस्थित रूप से किया जाएं। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या ना हो या सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिला खनिज अधिकारी श्री दिवेश मरकाम, तहसीलदार माखननगर श्री सुनिल गढ़वाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।