देशराज्य

कलेक्टर श्री गर्ग ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी

हरदा

कलेक्टर श्री गर्ग ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत के सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन के साथ उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में ग्राम देवतलाब निवासी रामसिंह ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर अपनी कृषि भूमि का नामांतरण कराने का अनुरोध किया, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा को प्रकरण की जांच कर समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम मसनगांव निवासी मुकेश पाटिल ने बताया कि उसके खेत पर बिजली की लाइन का आखिरी खम्भ स्थित है, जिस पर पड़ोसी किसान द्वारा 350 फीट पर खम्भ लगाकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा है। दूरी ज्यादा होने से तार झूलने लगे है, जिससे उसे खेती करने में परेशानी हो रही है। आवेदन पर कलेक्टर श्री गर्ग ने विद्युत विभाग के अधिकारी को मौके का निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
May be an image of 10 people, people sitting and people standing
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गर्ग को ग्राम मगरधा निवासी पूनमसिंह ने आवेदन देकर बताया कि उसके घर पर घरेलू विद्युत कनेक्शन लगा हुआ है। उसे तीन माह से बराबर रीडिंग का बिल दिया जा रहा है जबकि इतनी रीडिंग नहीं बनती है। आवेदन पर उन्होने प्रकरण की जांच कर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में हरदा निवासी रिमा जवरानी ने आवेदन देकर बताया कि उन्हें उनकी मां का कैंसर इलाज का कराना है किन्तु आयु अधिक होने के कारण उनकी उंगलियों के निशान चले गये है, जिससे उनका आयुष्मान कार्ड चल नहीं पा रहा है, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।
May be an image of 4 people, people sitting and people standing

Related Articles

Back to top button