ताजा ख़बरें

कलेक्टर मनीष सिंह ने फर्जी पत्रकारों के मामले में एक बार फिर सख्ती दिखाई

कलेक्टर मनीष सिंह ने फर्जी पत्रकारों के मामले में एक बार फिर सख्ती दिखाई , कलेक्टर का कहना है कि उन्होंने सभी शासकीय विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग को बढ़ावा देने वाले लोगों को चिन्हित किया जाए…मनीष सिंह का कहना है कि ऐसे लोगों की जानकारी भी अपने पास रखी जाए …कलेक्टर ने आम जनता से भी अपील की है कि पत्रकारिता की आड़ में ब्लैक मेलिंग का गोरख धंधा चलाने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएं…  शिकायत के आधार पर ऐसे लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी … इससे पहले इंदौर में पत्रकारिता की आड़ में लोगों को ब्लैकमेल करने वाले देवेंद्र मराठा के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है …जबकि कलेक्टर ने यह भी संकेत दिए हैं कि जल्द ही कुछ और ब्लैकमेलर भी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं .

 

Related Articles

Back to top button