ताजा ख़बरें

कलेक्टर ने ग्राम हतना का किया पैदल निरीक्षण

छतरपुर

कलेक्टर ने ग्राम हतना का किया पैदल निरीक्षण
बच्चों के लिए ओपेन लाइब्रेरी बनाने के निर्देश
एनएच पर बैठने वाली गायों जल्द नवीन गौशालाओं में सिफ्ट करने के निर्देश
खेतों में नरवाई जलाने पर होगी कार्यवाही
———
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने सोमवार को राजनगर जनपद के ब्लॉक के ग्राम हतना का अधिकारियों के साथ पैदल निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता को देखा, बॉउन्ड्रीवॉल को 5 दिवस में ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों के लिए पढ़ाई में सुविधा की दृष्टिगत आंगनवाड़ी केन्द्र के बगल में एक ओपेन लाइब्रेरी पुस्तकालय बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नवीन गौशालाएं जल्द से जल्द संचालित हो और एन.एच. पर बैठने वाली गायों को तुरंत सिफ्ट कराएं। उन्हांेने कहा कि रोड के किनारे बैठने वाली गायों को ग्रामवार गौशालाओं में भेंज कर अवगत कराएं।
May be an image of 9 people
कलेक्टर ने ग्राम का पैदल भ्रमण करते हुए स्वच्छता, पेयजल एवं ग्राम में हो रहे दूध कलेक्शन की जानकारी एवं खराब हैण्डपंपों के तत्काल सुधार करवाने व बहाव के पानी को सोकपिट बनाने हुए सही दिशा देने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण कर जीर्णशीर्ण होने पर तत्काल डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए एवं जब तक नया भवन का निर्माण नहीं हो जाता तब तक वैकल्पिक व्यवस्था कर स्कूल संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने तालाब के सीमांकन की जानकारी। साथ ही एसडीएम को निर्देशित किया कि खेतों में कोई नरवाई न जलाए। अगर कोई नरवाई जलाता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एसडीएम श्री राकेश सिंह परमार, ईई पीडब्ल्यूडी श्री आर.एस. शुक्ला, सीईओ जनपद आदि अधिकारी उपस्थित थे।
May be an image of 7 people and temple

Related Articles

Back to top button