ताजा ख़बरें

 कलेक्टर ने गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के लिए उपयंत्री को जारी किया नोटिस

 कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास खितौली में निरीक्षण के दौरान पाया था गणवत्ताहीन निर्माण कार्य

 कलेक्टर ने गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के लिए उपयंत्री को जारी किया नोटिस

 कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास खितौली में निरीक्षण के दौरान पाया था गणवत्ताहीन निर्माण कार्य

कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास खितौली के बाउण्ड्रीवाल के गुणवत्ताहीन कार्य का कार्यपालन यंत्री से प्रतिवेदन के बाद उपयंत्री अंकित राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि अत्यंत गुणवत्ताहीन फ्लाई ऐश ब्रिक्स का उपयोग करनें तथा निर्धारित टी.एस अनुसार कॉलम के सरिया में 15 सेंटीमीटर की स्पेसिंग मंे 25 सेंटीमीटर की जगह 8 एमएमओ का लगाकर कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास खितौली की गुुणवत्ताविहीन बाउन्ड्रीवाल का निर्माण होनें का नियमित निरीक्षण न करना पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं शासकीय कार्य संपादन में कोई रूचि नहीं लिया जाना दर्शाता है।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने उपयंत्री अंकित राठोर द्वारा पदीय लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासन के कृत्य को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1956 में वर्णित प्रावधानों के विपरीत अवचार एवं कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए जारी कारण बताओ नोटिस का सकारण जवाब 3 दिवस मंे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

विदित हो कि कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास खितौली में खनिज प्रतिष्ठान मद से 44.33 लाख रूपये की लागत से बाउंड्रीवाल का निमार्ण कराया जा रहा है। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विगत 7 दिसंबर को कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास के निरीक्षण के दौरान बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य का जायजा लिया था और कार्यपालन यंत्री से प्रतिवेदन मांगां था। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ताहीन ब्रिक्स एवं निर्धारित मानक अनुरूप सरिया का उपयोग नहीं होना पाया गया था।

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए कटनी से ब्यूरो चीफ राजेश केवट

Related Articles

Back to top button