कलेक्टर ने की नगरीय क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 18 अप्रैल को अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के नगरीय निकायों में संचालित विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की विस्तालर से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्य क दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अजय शर्मा, नगरीय निकायों के मुख्य् नगर पालिका अधिकारी, उपयंत्री एवं योजनाओं के प्रभारी उपस्थित थे।
बैठक में सबसे पहले सीएम हेल्पतलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों का त्व रित निराकरण करें और इसमें तत्पिरता के साथ काम करें। सीएम हेल्पउलाईन के प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए, अन्यंथा जिम्मेिदार व्य क्ति का वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान पाया गया कि नगरीय क्षेत्र कटंगी एवं बालाघाट में प्रगति संतोषजनक नहीं है। जिसके लिए इन निकायों के आवास योजना के प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही के लिए प्रस्ता व आयुक्तन नगरीय प्रशासन को भेजने के निर्देश दिये गये। आवास योजना के हितग्राहियों को राशि देने के बाद भी जिन लोगों द्वारा अब तक आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उनके विरूद्ध शासकीय राशि का दुरूपयोग करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये।
नगरीय निकायों में स्वुच्छता अभियान की समीक्षा के दौरान स्पकष्टद निर्देश दिये गये कि नगरों को साफ स्व्च्छ बनाये रखा जाये और नागरिकों को स्वूच्छभता के प्रति जागरूक किया जाये। नगरीय निकायों को ओडीएफ प्लनस एवं स्टाधर रेंकिंग में निरंतर सुधार लाने के लिए प्रयास किये जायें। नगरीय क्षेत्रों में घर-घर जाकर कचरा एकत्र करने का कार्य व्यकवस्थित एवं नियमित रूप से होना चाहिए। लांजी में कचरा डंप करने के लिए चिन्हित स्था्न पर आपत्ति लगाने वाली ग्राम पंचायत के सरपंच के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।