कलेक्टर ने किया शिविरों का औचक निरीक्षण
घर-घर जाकर लाडली बहनाओं को जानकारी दे एवं आवेदन भरवायें
बुरहानपुर/- नगर पालिका निगम बुरहानपुर अंतर्गत हिन्दी प्राथमिक शाला लालबाग, चिंचाला, ऐमागिर्द, आजाद नगर तथा नगर परिषद् शाहपुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आयोजित शिविरों का आज कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति का जायजा लेते हुये, डीबीटी के फार्म बैंक में जमा कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने संबंधितों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची के अनुसार महिलाओं को चिन्हित कर, घर-घर जाकर लाड़ली बहनाओं से संपर्क किया जाये। उन्हें योजना की जानकारी देते हुये उनके फार्म भरवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने नगरीय निकायों को निर्देशित किया कि वे महिलाऐं जो बाहर हैं उन्हें कन्ट्रोल रूम से कॉल किया जाए तथा योजना का लाभ लेने के लिए बुलाया जायें। विदित हैं कि शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले में निर्धारित कार्य योजना अनुसार शिविरो का आयोजन किया जा रहा हैं। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, योजना प्रगति की समीक्षा नियमित रूप से कर रही हैं।
जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक दुबे ने भी आज ग्राम पंचायत निम्बोला, झिरी, मगरूल इत्यादि क्षेत्रों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया तथा प्रगति लाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी लाड़ली बहनाओं के आवेदन भरवाने में सहयोग दिया जा रहा हैं। नगर परिषद शाहपुर अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेन्द्र तिवारी द्वारा शिविर में स्वयं की उपस्थ्तिि में महिलाओं के आवेदन भरवाये जा रहे हैं तथा आवश्यकता अनुसार सहयोग भी दिया जा रहा हैं।