ताजा ख़बरें

कलेक्टर द्वारा विकासखण्ड थांदला का भ्रमण

झाबुआ

कलेक्टर द्वारा विकासखण्ड थांदला का भ्रमण
महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अन्तर्गत कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो- कलेक्टर
झाबुआ । कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा 12 अप्रैल, 2023 को विकासखण्ड थांदला का आकस्मिक भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम ग्राम पंचायत परवलिया में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कैम्प के अन्तर्गत की जा रही कार्यवाही का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा गया एवं वहा उपस्थित महिलाओ से बातचीत कर स्व-सहायता समूह से जूडने के लिये प्रेरित किया। इसके साथ ही यहां पर नल-जल योजना का भी निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात् आदिम जाति सेवा सह संस्था परवलिया का निरीक्षण किया गया एवं स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत परवलिया में ही सहकारी विपणन संघ द्वारा निर्माणधीन गोदाम का निरीक्षण कर कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान आरोग्य उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा गया एवं साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये।
May be an image of 6 people
इसके पश्चात् ग्राम पंचायत परवलिया में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया एवं 100 प्रतिशत ई-केवायसी पूर्ण करने के नर्देश दिये। भ्रमण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र परवलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही परवलिया में चेकडेम का भी निरीक्षण किया गया।
May be an image of 4 people and hospital
कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने शासकीय कन्या शिक्षा आवासीय परिसर थांदला मोरझिरी का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं बालिकाओं से वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। छात्रावास में कुल 265 बच्चे पाये गये, कलेक्टर ने बच्चों को साफ-सफाई का महत्व बताते हुये, सफाई रखने के लिये कहा साथ ही परीक्षा पूर्ण होने पर सफाई करने को कहा गया। यहां पर पेयजल एवं भोजन के मेनू आदि का सुक्ष्म निरीक्षण किया व भोजन अच्छा नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बालवासा में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र, आधार से लिंक, बैंक खाता और मोबाइल से लिंक कराये जाने की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की एवं वहां उपस्थित महिलाओं से बातचीत की साथ ही वहां उपस्थित स्टाफ को अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना में जोडने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत वट्ठा का निरीक्षण किया एवं जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये व साथ ही ग्राम पंचायत वट्ठा में 13 लाख से निर्मित निस्तार तालाब का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये, ग्राम वट्ठा में ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओ पर वार्तालाप कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए। आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास काकनवानी का निरीक्षण किया। यहां पर छात्राओ से व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई एवं अधीक्षिका को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरूण कुमार जैन एवं संबधित जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
May be an image of 6 people

Related Articles

Back to top button