कलेक्टर द्वारा पीपीओ वितरित
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने माह मार्च 2023 में विभिन्न कार्यालयों से सेवानिवृत्त हुए 17 शासकीय सेवकों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीपीओ वितरित किये। उन्होंने सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों को शाल- श्रीफल भेंट कर स्वस्थ एवं सुखद भावी जीवन के लिए शुभकामनायें दी।
इस दौरान जिन सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ वितरित किये, उनमें कार्यालय आयुष विभाग नरसिंहपुर के श्री विनोद कुमार पारोची, सीईओ जनपद पंचायत गोटेगांव कार्यालय के श्री रामदास बरसैया, बीईओ गोटेगांव के श्री राम किशन वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत नरसिंहपुर के श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोनि विभाग नरसिंहपुर के श्री बलवान सिंह कौरव, होमगार्ड नरसिंहपुर के श्री सीताराम उमरे, बीईओ चांवपाठा के श्री रमेश प्रसाद ठाकुर, कार्यपालन यंत्री ला.म. एवं वि.यां. नरसिंहपुर कके श्री कुंवर सिंह परते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर के श्री सरदार सिंह मेहरा, श्री भोजराज सिंह पटैल व श्रीमती उमा चौकसे शामिल हैं।