ताजा ख़बरें

कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने नव साक्षरों को परीक्षा तक लाने हेतु साक्षरता का शुभारंभ किया

झाबुआ

नव साक्षरों की परीक्षा आयोजित होगी
कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने नव साक्षरों को परीक्षा तक लाने हेतु साक्षरता का शुभारंभ किया
झाबुआ 18 मार्च, 2023। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय से नव साक्षरों को परीक्षा तक लाने हेतु साक्षरता रथ को हरी झंडी देकर शुभारंभ किया। भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 19 मार्च 2023 को झाबुआ जिले में नव भारत साक्षरता अभियान के तहत नवसाक्षरों की परीक्षा आयोजित की जा रही है। कलेक्टर रजनी सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिले में 61000 नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा गया। यह लक्ष्य विकास खंडवार निर्धारित किया गया है। जिसमें सबसे अधिक नवसाक्षर पेटलावद एवं थांदला विकासखंड में सम्मिलित होंगे। जिले में कुल 650 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का समय सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक रहेगा। नवसाक्षरों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जब भी वह आते हैं। उन्हें परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। इस हेतु प्रचार प्रसार के लिए साक्षरता यात्रा निकाली गई है। गांव गांव नवसाक्षरों क्षरों को मोटिवेट करके उन्हें परीक्षा केंद्रों पर लाने हेतु सारे संकुल सह समन्वयक, सीईओ, बी आर सी, बी ई ओ, संकुल प्राचार्य जन शिक्षक लगे हुए हैं। नव भारत साक्षरता अभियान के तहत गांव-गांव में प्रत्येक पढ़े लिखे व्यक्ति ने अपने फलिए और अपने परिजनों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया है। जिले के गांव में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने अवगत कराया कि झाबुआ जिले में साक्षरता की आवश्यकता है और इसी आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह निरक्षरता के कलंक को मिटाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाए । कलेक्टर ने सभी विभागों एवं सभी समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समस्त शिक्षकों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक नवसाक्षर कक्षाओं में परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित हो और इस महा अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ।
May be an image of 4 people, car and road
May be an image of road and text that says "समाधान से समृद्धि की ओर..... नव भारत साक्षरता अभियान NEW INDIALITERACY PROGRAM साक्षरता याजा जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला झाबुआ म.प्र. 19X5233311"

Related Articles

Back to top button