ताजा ख़बरेंदुनियादेश
*करौदी खुर्द के पास अज्ञात बाइक सवार ने मादा बंदर को मारी ठोकर, मादा बंदर की मौके पर हुई मौत!*
कटनी जिले के बड़वारा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदी खुर्द पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बाइक सवार ने काले मुंह के बंदर को ठोकर मार दी, जिससे मादा बंदर की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन उसका बच्चा अभी भी जीवित है मृतक मां का साथ छोड़ने मे बच्चा हुआ विबस, माँ के पास घंटो चिल्लाता, बिलकता ,और माँ के उठने का घंटो करता रहा इंतजार,लोगो की बीड़ और मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को देख बच्चा ने माँ के ऊपर हाथ पैर फैला लेटा रहा ताकी उसके माँ को उससे कोई जुदा ना कर सके, वन विभाग की टीम मौके मे पहुँच कर मादा मृतक काले मुँह के बंदर के पास से उसके बच्चे को रिस्कीयू कर वहा से निकल पड़े!ताकी नियमानुसार देखभाल किया जा सके एवं वन विभाग पहुँचे ही कार्रवाई की जा रही है बंदर के बच्चे को सुरक्षित कर लिया गया है
ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए कटनी से राजेश केवट की रिपोर्ट