कटनी कृषि उपज मंडी मे सैकड़ों पल्लेदार हम्मालों के समक्ष निष्पक्ष चुनाव वोटिंग कराई गई,
कटनी
कटनी कृषि उपज मंडी मे सैकड़ों पल्लेदार हम्मालों के समक्ष निष्पक्ष चुनाव वोटिंग कराई गई,
जिसमे अध्यक्ष के रूप में दुन्नी निषाद को अध्यक्ष रूप में चुना गया ओर दी गई बधाई शुभकामनाएं!
कटनी! कृषि उपज मंडी हम्माल एवं पल्लेदार के अध्यक्ष का आज मंडी के समस्त अधिकारी,इस्पेक्टर एवं कर्मचारियों व मंडी के फड़ के प्रमुख तुलावटी प्रमुख पूर्व जनपद अध्यक्ष वेंकट निषाद,पार्षद जयनारायण निषाद सरपंच संतोष निषाद,युवा समाजसेवी श्याम निषाद रामसुभाष गौतम आप सभी के मार्गदर्शन में खोलू गौतम,कौशल महाराज, कल्लू निषाद,गोविंद पाण्डेय,दिनेश निषाद,किशनपाल निषाद,शिवभोलन निषाद,विष्णु निषाद सैकड़ों पल्लेदार हम्मालों के समक्ष निष्पक्ष चुनाव वोटिंग कराई गई जिसमे अध्यक्ष के रूप में दुन्नी निषाद को अध्यक्ष रूप में चुना गया बधाई शुभकामनाएं!
इसी उपलक्ष्य में समाजसेवी श्याम निषाद ने जानकरी देते हुए कल
दिनाँक 16/7/23 दिन रविवार समय सुबह 10:30 बजे को निषाद मांझी समाज की बैठक वेंकटेश भवन नई बस्ती निषाद गली में आयोजित की गई है
इसमें समाज के सभी वरिष्ठ ,युवा, मातृशक्ति एवं निषाद एवं माँझी समाज के सभी सामाजिक संघठन के पदाधिकारियों से भी आग्रह है बैठक उपस्थित होके सामाजिक कार्यो में अपनी सहभागिता दर्ज कराए!
ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए कटनी से ब्यूरो रिपोर्ट
संवाददाता /राजेश केवट
लोकेशन /कटनी