ताजा ख़बरेंदुनियादेश

कंटेनर के अंदर कपडे की कतरन की आड में अवैध शराब पर बदनावर पुलिस की बडी कार्यवाही

बदनावर

कंटेनर के अंदर कपडे की कतरन की आड में अवैध शराब पर बदनावर पुलिस की बडी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के परिवहन के संबध में उन्हे पकडने हेतु निर्देशित किया गया था । इस दिशा में जिला धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बदनावर शेरसिंह भुरिया के मार्गदर्शन में बदनावर थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान के नेतृत्व में उक्‍त कार्यवाही को अंजाम देने हेतु एक टीम घटित की गई ।

 

मुखबिर सूचना मिली कि एक कंटेनर रतलाम तरफ से आ रहा है तथा गुजरात तरफ जायेगा जिसकी बाडी पर डाक पार्सल लिखा है । इस सूचना पर थाना बदनावर पर गठित टीम पिटगारा फाटे के आगे एक इसी प्रकार कंटेनर आता दिखा जिसे रोका व ड्रायवर से कंटेनर के अंदर भरे सामान के बारे में शक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम संदीप पिता सतबीर यादव निवासी ग्राम दिनोद तहसील व जिला भिवानी हरियाणा व देवेंद्र पिता विसंबर यादव निवासी ग्राम सेका थाना नारनोल जिला महेंद्रगढ हरियाणा बताया। जब थाने लाकर गाडी को चेक किया तो कपडे की कतरन के बोरे पाये गये जिनको हटाया गया तो अंदर अवैध शराब की पेटीयां रखी हुई थी ।कुल 275 पेटी कुल 2475 बल्क लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रूपए व ट्रक की कीमत 17 लाख रूप्ये करीबन कुल कीमती 35 लाख बताई जा रही है आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा अवैध शराब के संबध में पुछताछ की जा रही है
इस अपराधी को पकडने में निरीक्षक दीपकसिंह चौहान व उनकी टीम मनोहरसिंह चौहान, दिनेश सिसोदिया, संतोष यादव, का विशेष योगदान रहा

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए धार से संवाददाता दिनेश मिनारा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button