एसडीएम श्री यादव ने खैरी में उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर जिलेभर में अधिकारियों द्वारा गेहूं उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में इछावर एसडीएम श्री विष्णु यादव ने खैरी में उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिए छायादार स्थल, उपार्जन केन्द्रों पर पर्याप्त तौल कांटे, बारदाने की उपलब्धता सहित सभी आवश्यक व्यपवस्थाएं देखी। उन्होंने गेहूं उपार्जन कार्य में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के संचालक को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री यादव ने उपार्जन केंद्र पर किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याए जानी और उनकी शिकायतों का समाधान किया।