एसडीएम ने किया अस्पताल का अवलोकन
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एसडीएम श्री मनोज गढवाल द्वारा आज जिला चिकित्सालय श्योपुर का अवलोकन करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने गत दिनों कलेक्टर द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान पार्किग व्यवस्था के संबंध में दिये गये निर्देशो के क्रम में पार्किग स्थल का जायजा लिया तथा अस्पताल में पदस्थ चिकित्सको तथा अन्य स्टॉफ के लिए अलग से पार्किग बनाये जाने के स्थल का निरीक्षण किया।
एसडीएम श्री मनोज गढवाल द्वारा इस अवसर पर अस्पताल की ओपीडी व्यवस्था, आईसीयू एवं जनरल वार्डो में स्वास्थ्य सेवाओं के संबध में अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा की गई।
–