ताजा ख़बरें

उबरा वेयरहाउस में रखा गेहूं मार रहा बदबू

कटनी

उबरा वेयरहाउस में रखा गेहूं मार रहा बदबू

लाखों रुपए की साल भर में डाली जाती है गेहूं में दवा

 भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा बेयर में रखा गेहूं

कटनी जिले के ग्राम पंचायत उबरा के वेयर हॉउस से बड़ी खबर निकाल कर आ रही है ग्राम पंचायत उबरा के वेयर हॉउस मे पांच वर्षो से रखा गेहूं से बदबू आ रही है बताया जा रहा है कि 2018 में हुई खरीदी!उबरा वेयर हाउस में लगभग 14,000 हजार मिट्रिक टन गेहूं की आज तक नहीं हुई सप्लाई जिससे गेहूं सड़ कर मार रहा बदबू!

प्रतिवर्ष लगभग ₹1लाख की डाली जा रही दवा, इसके बाद भी संचालक गेहूँ बचापाने मे रहा असफल, लगभग 5 वर्ष से लगातार प्रत्येक वर्ष लाखो रूपये की डाली जाती है गेहूं में दवा!

सवाल उठता है कि यदि लाखो रु की दवा गेहूँ मे पड़ता तो फिर गेहूँ घुनता कैसे….? साल की लगभग ₹1लाख की दवा पड़ती है यानी 5 वर्ष में 5 लाख की दवा डाली जा चुकी है!

वहीं सूत्रों का कहना है की बोरी भी सड़ चुकी है और अब गेहूं पिसवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी!
जिला के कलेक्टर महोदय एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाते हुए उबरा वेयरहाउस में 5 वर्ष से रखे गेहूं की जांच करवाने की मांग की है ! ताकि भ्रष्टाचारीर्यों की विरुद्ध कार्रवाई की जा सके और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके!

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए कटनी से संवाददाता राजेश केवट की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button