ताजा ख़बरेंदुनियादेश

उद्योगपतिगण जिले में व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य करें। साथ ही आईटीआई पीथमपुर के विद्यार्थियों को नवीन तकनीक युक्त मशीनों से अवगत कराने हेतु उद्योगों में हैण्डसऑन कराएं

उद्योगपतिगण जिले में व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य करें। साथ ही आईटीआई पीथमपुर के विद्यार्थियों को नवीन तकनीक युक्त मशीनों से अवगत कराने हेतु उद्योगों में हैण्डसऑन कराएं । यह बात कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने पीथमपुर में आयोजित में जिला लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड एवं कौशल विकास समिति की बैठक में कही।
बैठक में उन्होंने जिले में औद्योगिक विकास के संबंध में औद्योगिक संगठनों को भूमि एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके लिए उन्होंने एसडीएम एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया कि ग्राम खंडवा की चिह्नांकित भूमि का सर्वे कर एक सप्ताह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
बैठक में औद्योगिक संगठनों व्दारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रम विभाग एवं मप्र पश्चिमी विद्युत वितरण कंपनी से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने संबंधित विभागों को तुरंत निराकरण करने के लिए निर्देशित किया एवं नीतियों से संबंधित मामलों के लिए मुख्यालय को पत्र लिखने हेतु निर्देशत किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पीथमपुर में आवासीय अधोसंरचना विकास के लिये शीघ्र कायवाही करें ।
बैठक में एसडीएम पीथमपुर श्रीमती रोशनी पाटीदार जीएम श्री सुनील त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी तथा उद्योगपति उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button