उदिता योजना अंतर्गत माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित
महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा आदिवासी विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में निवासरत बालिकाओं हेतु माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सहायक संचालक मबावि सुश्री अंकिता पंड्या द्वारा प्रशिक्षण की रुपरेखा, आवश्यकता एवम महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। माहवारी से जुड़ी भ्रांतियां एवं विशेष सावधानियों के बारे में बताया गया।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती पारुल व्यास जैन द्वारा प्रशिक्षण सत्र में माहवारी संबंधित दी गई समझाइश एवं आवश्यक बातों का पालन करने हेतु बच्चियों को समझाया गया। माहवारी संबंधित झिझक को खत्म कर खुलकर विषय पर बात करने हेतु समझाया गया। श्रीमती आशा दुबे योग प्रशिक्षक द्वारा बच्चियों को माहवारी एवं स्वस्थ जीवन हेतु उपयोगी ध्यान, योग व प्राणायाम के बारे में जानकारी दी जाकर बालिकाओं को आसन समक्ष में डेमो देकर सिखाए गए।
महिला चिकित्सक डॉ. आफरीन एवं डॉ. सुनीता द्वारा बालिकाओं को माहवारी चक्र, आवश्यक सावधानियां तथा माहवारी के समय अधिक समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लेने हेतु चर्चा की गई। संचालन पर्यवेक्षक श्रीमती मालती शर्मा द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन पर्यवेक्षक श्रीमती नीलम वाघेला द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान हॉस्टल अधीक्षिका एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।