ताजा ख़बरें

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का हुआ सम्मान

दिनांक 24 सितंबर 2022 को राज्य स्तरीय विनय उजाला नेशन बिल्डर अवार्ड से मुख्य अतिथि श्री शंकर लालवानी जी सांसद इंदौर, श्री आकाश विजयवर्गीय विधायक श्री गौरव रणदिवे, नगर अध्क्षय भाजपा, श्री डॉक्टर वीरेंद्र मिश्रा संपादक विनय उजाला, श्रीमतीं जूही पुष्यमित्र भार्गव इंदौर वह जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास जी के हाथों विभूतियों का पुष्पाहारो से स्वागत कर शाल श्रीफल मोमेंटो व प्रसस्थि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। करीब 85 प्राचार्य ,शिक्षक, अधिकारी वर्ग, लिपिक वर्ग, समाजसेवी ,डॉक्टर,खेल, शिक्षा व अन्य विभिन्न केटेगरी के लोगो को उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया।  आदरणीय श्री महेंद्र शर्मा जी अध्क्षय शिक्षक पैड़ी व निज सहायक श्री (तुलसीराम सिलावट जी कैबिनेट मिनिस्टर)  श्रीमतीं जूही पुष्पमित्र भार्गव नगर की प्रथम महिला, श्रीमतीं सुधा चंद्रावत असिस्टेंट कमिश्नर ट्रायवल डिपार्टमेंट सतपुड़ा भवन भोपाल, श्री अरविंद तिवारी जी प्रेस क्लब अध्क्षय इंदौर, श्री नरेन्द्र जैन ADPC रमसा जिला शिक्षा कार्यलय इंदौर, श्री आजाद पटेल इंदौर देपालपुर , बबिता मिश्रा , , श्रीमती नीतू ठाकुर प्राथमिक शिक्षक खंडवा ,श्रीमती संगीता सिंह दमोह ,श्री प्रशांत खरे दमोह ,श्री संतोष कुमार मिश्रा शहडोल सहित सभी विभूतियों को कल जालसभा गृह इंदौर में राज्य स्तरीय विनय उजाला नेशन बिल्डर अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया गया सभी साथियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं बधाई। आयोजन किया गया। अंत श्रीमतीं शोभना मिश्रा समूह संपादक विनय उजाला ग्रुप ने सभी का आभार माना

Related Articles

Back to top button