उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा दिनांक 05 फरवरी, रविवार को वार्ड क्रमांक 01 ( भेरुगढ़ ) के सिद्धवट मंदिर से प्रारंभ हुई।
उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा दिनांक 05 फरवरी, रविवार को वार्ड क्रमांक 01 ( भेरुगढ़ ) के सिद्धवट मंदिर से प्रारंभ हुई।यात्रा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय जी,क्षेत्रीय विधायक श्री पारस चंद्र जैन, नगर निगम के महापौर श्री मुकेश टटवाल जी ,नगर निगम सभापति कलावती यादव मैडम ,मंच पर अतिथि समस्त एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे !श्री शिव प्रसाद मालवीय जी संभाग समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद,श्री सचिन शिंपी जी जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक अरुण व्यास एवं ने सहभागिता की यात्रा का स्वागत जन अभियान परिषद द्वारा परामर्शदाता सुनील बारोट अशोक प्रजापत राजेश रावल नवांकुर संस्था देवी अवंतिका सामाजिक संस्था सुरभि जनकल्याण सामाजिक संस्था नगर विकास समिति वार्ड 16 नगर विकास समिति वार्ड 23,वॉलिंटियर,नवांकुर परिषद से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता साथियों ने विकास यात्रा का स्वागत किया गया।