उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने विकास यात्रा के दौरान मार्गों का भूमि पूजन किया
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने विकास यात्रा के दौरान मार्गों का भूमि पूजन किया
उज्जैन 05 फरवरी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने रविवार को प्रारम्भ हुई विकास यात्रा के दौरान फ्रीगंज स्थित मिनी चौपाटी सड़क के पांच लाख रुपये की लागत से किये जाने वाले डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। इसके अलावा उन्होंने दुर्गा प्लाजा स्थित यूटर्न पर तीन लाख 9 हजार रुपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले सीमेंट कांक्रीट का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, मप्र फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन, श्री विशाल राजौरिया, विकास यात्रा के संयोजक श्री संजय अग्रवाल, श्री मुकेश यादव, स्थानीय पार्षद श्रीमती अंजली बालकृष्ण पटेल, श्री सुरेंद्र मेहर, श्रीमती नीलम राजा कालरा, श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, श्री शैलेंद्र (कालू यादव) एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।