ताजा ख़बरें

ई-केवाईसी के बदले शुल्क वसूलने वाले सीएससी सेंटर संचालक के विरुद्ध FIR दर्ज

कटनी

ई-केवाईसी के बदले शुल्क वसूलने वाले सीएससी सेंटर संचालक के विरुद्ध FIR दर्ज
कटनी। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत ई-केवाईसी करने के बदले सीएससी सेंटर द्वारा शुल्क वसूलने की शिकायत सामने आने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा तत्काल एस डी एम विजयराघवगढ़ से जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर सलैया सिहोरा के सीएससी सेंटर संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सलैया सिहोरा के सीएससी सेंटर का मामला
बरही के ग्राम सलैया सिहोरा में संचालित सीएससी सेंटर में लाड़ली बहना योजना की आवेदिकाओं से ई-केवाईसी करने के बदले 50 -50 रुपए शुल्क वसूला जा रहा था। जिसकी शिकायत कलेक्टर अवि प्रसाद तक पहुंची।
एसडीएम ने की जांच, लिए कथन
कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर एस डी एम महेश मंडलोई द्वारा सीएससी सेंटर पहुंच कर जांच की गई। पीड़ित महिलाओं और सीएससी सेंटर संचालक शुभम रजक पिता संतलाल रजक निवासी ग्राम सलैया सिहोरा के कथन दर्ज किए गए। सीएसी सेंटर संचालक शुभम रजक ने भी ई-केवाईसी के बदले शुल्क लेने की बात स्वीकार की है।
शासन के निर्देशों की अवहेलना
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि लाड़ली बहना योजना अंतर्गत ई-केवाईसी के बदले किसी भी प्रकार का शुल्क न लिया जाए। सीएसी सेंटर संचालक शुभम रजक द्वारा शासन के निर्देश की स्पष्ट अवहेलना की जा रही थी। जिस पर एसडीएम श्री मंडलोई ने आरोपित शुभम रजक के विरुद्ध थाना बरही एफआईआर दर्ज कराई गई।
May be an image of 13 people and temple

Related Articles

Back to top button