ताजा ख़बरें

ईद मिलादुन्नबी:मुस्लिम समाज ने नाते पाक पढ़ते हुए निकाला जुलूस

शहर में ईद मिलादुन्नबी का पर्व रविवार को मुस्लिम समाज ने धूमधाम से मनाया। नबी की याद में निकले जुलूस में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। जुलूस के दौरान बच्चे, बूढ़े, जवान सभी नाते पाक पढ़ते हुए चल रहे थे। अलग-अलग मोहल्लों से निकले जुलूस में शामिल नबी के दीवाने अलग-अलग रंग में रंगे नजर आए। किसी ने हरा साफा बांध रखा था तो किसी ने सफेद पट्टी कंधे पर डाली थी। कोई काले कुर्ते में था तो कुछ चिश्तिया रंग में रंगे थे। बारहवीं चांद आया…मरहबा या मुस्तफा और सरकार की आमद मरहबा…जैसी नाते लोग जुलूस में चल रहे थे।

शहर की अलग-अलग काॅलाेनियां व माेहल्लाें से जुलूस मोहन टॉकिज पर एकत्र हुए। उटावद दरवाजा स्थित मस्जिद से शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भाजी बाजार पहुंच कर समापन किया। इस मौके पर दरगाह व मजारों पर समाजजन ने सामूहिक रूप से नमाज अदा करते हुए देश में अमन और शांति के लिए दुआ की गई। घर व मस्जिदों में पवित्र कुरान पढ़ते हुए पैगंबर मोहम्मद के संदेशों को पढ़ा गया। इसमें हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। ईद मिलादुन्नबी के चलते शहर में निकले जुलूस काे लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया था। जुलूस के साथ-साथ पुलिसकर्मी शामिल हुए। वहीं शहर में 25 पाइंट पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। सीएसपी, टीआई समेत प्रशासनिक अधिकारियाें काे भी जुलूस की सुरक्षा में तैनात किया गया।

Related Articles

Back to top button