ताजा ख़बरेंदुनियादेश

इफको की संस्था इफको-एमसी ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों को बाटे सहायक उपकरण

 

इफको की संस्था इफको-एमसी ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों को बाटे सहायक उपकरण
दिनाँक 03, मार्च,2023 को हेल्पेज इंडिया द्वारा इफको-एमसी के बैनर तले ग्राम पंचायत बनियाखेड़ी, तहसील बरेली, जिला रायसेन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 209 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। और खून की जांच ,ब्लड शुगर जांच, ब्लड ग्रुप जांच भी की गई एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया । साथ ही 15 बुजुर्गों को स्टिक प्रदान की गई और 4 बुजुर्गों को वाकर भी प्रदान किये गए इस कार्यक्रम में डॉ राहुल बघेल (शिशु रोग विशेषज्ञ) डॉ संजीव देशवाल (सामान्य रोग विशेषज्ञ) डॉ अमिल देओल ( अर्थोपेडीक) ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही हेल्पपेज इंडिया से श्री अभिषेक, श्री सिद्धेश्वर मालवीय, माँ लक्ष्मी ट्रेडर्स बरेली से राहुल, प्रकाश चन्द्र , भोपाल से इफको-एमसी के रीजनल मैनेजर विजय कुमार द्विवेदी , ग्राम बनियाखेड़ी के पप्पू भैया का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button