ताजा ख़बरें

इफको-एमसी ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों को बाटे सहायक उपकरण

बदनावर

इफको-एमसी ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों को बाटे सहायक उपकरण

इफको-एमसी के सहयोग से हेल्प एज इंडिया द्वारा एक मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ कैंप का आयोजन ग्राम बगडी ब्लॉक नाल्छा, जिला धार में किया गया। हेल्थ कैंप में चार विशेषज्ञ डॉक्टर क्रमशः डॉ राजेंद्र ठाकुर (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर शरद मिश्रा (फिजीशियन), डॉक्टर अजय पाटीदार (ईएनटी) एवं डॉक्टर राजेंद्र अग्लेच (गायनेकोलॉजिस्ट) उपस्थित थे । कैंप में नि:शुल्क इलाज के अलावा नि:शुल्क पैथोलॉजी सर्विसेज एवं नि:शुल्क दवाई का वितरण भी किया गया । कैंप में 14 स्टिक एवं 4 वाकर भी नि:शुल्क प्रदान किए गए। कैंप में मुख्य रूप से डॉक्टर गजेंद्र डावर (BMO) का विशेष सहयोग रहा। कैंप में क्षेत्रीय प्रबंधक विकास चौरसिया एवं इफको एमसी भोपाल के अधिकारी विजय द्विवेदी का विशेष योगदान रहा इफको-एमसी के अधिकारी मोहन वर्मा एवं डिस्ट्रिब्टर श्री नितिन वर्मा हेल्प एज इंडिया के टीम लीडर विवेक यादव, फील्ड ऑफिसर श्री दीपेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे। कैंप में 306 ग्राम वासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का आभार निखिल वर्मा ने माना एवं मरीजों की जल व्यवस्था की

Related Articles

Back to top button