इंदौर में हृदय रोगी बच्चों के लिए आयोजित किये जाने वाले निःशुल्क परीक्षण शिविर
“श्री सत्य साईं मेडिकल एंड हेल्थकेयर ट्रस्ट, इंदौर” द्वारा हृदय रोगी बच्चों के लिए निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन इंदौर में किया जा रहा है जहाँ पर 18 वर्ष तक के हृदय रोगियों के लिए निःशुल्क जाँच एवं परामर्श की सुविधा रहेगी । शिविर की जानकारी निम्नानुसार है
जैसा की विदित है जिलान्तर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) अन्तर्गत हृदय रोग से ग्रसित बच्चो को चिन्हित किया जाता है। आपसे निवेदन है कि चिन्हित बच्चो को ट्रस्ट द्वारा आयोजित किये जा रहे शिविर में भेजने की कृपा करे जहाँ इन सभी बच्चो का परिक्षण प्रदेश के ख्यातिप्राप्त बाल हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा तथा इको जांच के उपरांत सर्जरी के लिए उपयुक्त पाए गए बच्चों के आर.बी.एस.के (RBSK) की कार्यवाही हेतु आवश्यक एस्टीमेट भी उपलब्ध करा दिए जायेंगे तथा आर.बी.एस.के (RBSK) के तहत स्वीकृति पत्र प्राप्त होने के बाद सभी रोगियों की सर्जरी इंदौर के सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटल में की जावेगी | इंदौर में रोगी एवं उनके 2 परिजनों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क की जावेगी |
आपको यह जानकार हर्ष होगा कि हमारे ट्रस्ट द्वारा बाल हृदय रोगियों के लिए एक निशुल्क ओपीडी केंद्र “श्री सत्य साईं चाइल्ड हार्ट सेंटर” का संचालन इंदौर में किया जा रहा है यह ओपीडी अति-आधुनिक उपकरणों, कर्मचारियों और विशेषज्ञ से लैस है। हमारी ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से नि:शुल्क हैं। अब तक, हमने 2300 से अधिक हृदय रोगी बच्चों को पंजीकृत किया है और इंदौर के निजी अस्पताल में 240 से अधिक सफल ऑपरेशन किए गए हैं। यह ऑपरेशन आरबीएसके (RBSK) योजना के तहत किये जा रहे है। हमारे ओपीडी में एक अत्याधुनिक वातानुकूलित एम्बुलेंस भी है जो की यूरोपियन पद्धति से तैयार की गई देश की एक मात्र एम्बुलेंस है जिसमें हृदय रोगी बच्चों के लिए 6 बेड और उनके परिजनों के लिए 12 आरामदायक सीटें हैं, जो दूर-दराज के रोगियों को उनके परिजनों के साथ इलाज के लिए इंदौर लेकर आती है।
अतः आपसे निवेदन है कि आपके जिले के सभी चिन्हित एवं अन्य जरूरतमंद हृदय रोगी बच्चों को इंदौर में आयोजित होने वाले शिविर के दिनाँक एवं स्थान के बारे सूचित करने की कृपा करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा लाभ प्राप्त कर सके ।
निःशुल्क बाल हृदय रोग परिक्षण शिविर
रविवार, 29 जनवरी 2023 – प्रातः 10 बजे
श्री सत्य साईं विद्या विहार स्कूल परिसर
सत्य साईं चौराहा , स्कीम न. 54, ए. बी. रोड, इंदौर (म.प्र.)