ताजा ख़बरें

इंदौर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान

इंदौर

इंदौर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान..स्थानीय रहवासियों ने अवैध निर्माण की शिकायत की है..7 दिनों में तोड़ा जाए अवैध निर्माण..वरना अवैध निर्माण और दोषियों के खिलाफ हम कोर्ट जाएंगे..यह हादसा अवैध निर्माण का ही परिणाम है..कमलनाथ ने रेस्क्यू ऑपरेशन की गति पर भी उठाए सवाल..कहा हमारी सरकार आयेगी,तो हर जिले में रेपिड रेस्क्यू फोर्स का गठन किया जाएगा,जो 15 मिनिट में मौके पर पहुंचेगी..आर्मी की टीम 12 घंटे बाद पहुंची..तब तक कोई प्रबंध नहीं और इसे हम स्मार्ट सिटी कहते है..यह शर्म को बात है..लोगों ने बताया कि शिवराज जी ने हमसे बात नहीं की,हमारी सुनी भी नही…शिवराज जी केवल इवेंट और मीडिया के सामने दो बातें करते है.. मुआवजे से सब कुछ साफ करते हैं।

Related Articles

Back to top button