आबकारी टीम ने दोपहिया वाहन से अवैध शराब जप्त की
————
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशानुसार इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव मुदगल एवं जिला उडनदस्ता प्रभारी श्री अनिल कुमार माथुर के निर्देशन में आबकारी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर लोहा मंडी मेन रोड निरंजनपुर पर दोपहिया वाहन होंडा एक्टिवा पर 65 पाव देशी मदिरा प्लेन अवैध रूप से परिवहन करते हुए आरोपी अजित राय, निवासी कन्नू पटेल की चाल इंदौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । प्रकरण में जप्त शराब एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 65 हजार रूपये है। उक्त कार्यवाही वृत मालवा मिल “अ” के उप निरीक्षक श्री महेश पटेल के द्वारा की गई। कार्यवाही में मुख्य आरक्षक रवि कौशल, आरक्षक निहाल सिंह बुंदेला और रुचिर धुर्वे सम्मिलित थे। आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।