ताजा ख़बरेंदुनियादेश

आपदा मित्रों को आग से बचाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया

होमगार्ड लाईन जिला भोपाल में संचालित आपदा मित्र योजना के ग्यारवें दिवस पुलिस फायर और उनकी टीम द्वारा आपदा मित्र प्रशिक्षणार्थियों को आग के प्रकार और उनको बुझाने के विभिन्न तरीकों और सावधानी के बारे में जानकारी दी। आग लगने पर क्या करना चाहिए, क्या नही, यह भी बताया गया और अग्निशमन यंत्र का उपयोग भी बताया गया। पुलिस फायर की टीम किस प्रकार आग पर नियंत्रण पाती है उसका भी डेमो दिया गया और प्रशिक्षणार्थियों से भी अभ्यास कराया गया।

ग्याहरवीं वाहिनी एनडीआरएफ के श्री सत्यजीत सिंह सब इंस्पेक्टर ग्याहरवीं वाहिनी वाराणसी द्वारा सीबीआरएन से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। एनडीआरएफ टीम सीबीआरएन में क्या उपकरण उपयोग करते हैं पीपीई किट क्यों जरुरी हैं पीपीई किट का डेमो भी दिया गया। सीबीआरएन में रेस्क्यू कैसे किया जाता हैं आमजन को इस दौरान क्या करना चाहिए रेस्क्यू की कार्यवाही एवं सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

सीबीआरएन में उपयोग होने वाले उपकरणों और टूल के बारे में जानकारी और उनको उपयोग करते समय बरतने वाली सावधानियों की जानकारी दी। इंप्रोवाइज मेथड से बचाव सामग्री तैयार करना बताया। सीपीआर इसकी उपयोगिता को बताया गया। सीपीआर का अभ्यास करवाया गया।

Related Articles

Back to top button