आधी रात को तलवार लेकर झगड़ा करने वाला युवक कुठला पुलिस की गिरफ्त में
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा भय एवं शांति पूर्ण वातावरण बनाये एवं अवैध शस्त्रो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । जिस परिंपेक्ष्य में दिनांक 26.12.2023 के दरम्यानी रात कुठला पुलिस को एक सूचना मिली की एक युवक हरिजन बस्ती नदीपार में तलवार हाथ में लिए आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है जो सूचना से थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अभिषेक चौबे को अवगत कराया गया। जो थाना प्रभारी कुठला द्वारा तत्काल सहायक उप निरीक्षक मनसुखलाल साहू एवं स्टाफ को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जो मौके पर हमराह स्टाफ आर. विवेक मिश्रा एवं पुष्पेन्द्र त्रिपाठी द्वारा गवाहो के साथ सूचना वाले स्थान पर पहुँचे जहाँ पर आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूंछने पर अपना नाम ईशु हथेल पिता विनोद हथेल उम्र 18 वर्ष निवासी हरिजन बस्ती नदीपार थाना कुठला का होना बताया एवं तलाशी समक्ष गवाहान के ली गई, जो ईशु हथेल के कब्जे से एक धारदार नुकीली पुरानी तलवार को मौके पर जप्त किया गया । आरोपी का अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत का पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 1025/23 धारा एवं 25 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
विशेष भूमिकाः– श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन जी के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक मनसुखलाल साहू, आर. विवेक मिश्रा, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से आरोपी को धारदार तलवार के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की ।
ग्लोबल इंडिया टीवीके लिए कटनी से राजेश केवट