ताजा ख़बरें

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रवासियों की लगभग 50 वर्षो से लंबित बेका तालाब परियोजना का आज हुआ भूमिपूजन।

 महू

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रवासियों की लगभग 50 वर्षो से लंबित बेका तालाब परियोजना का आज हुआ भूमिपूजन।

महू- इंदौर जिले एवं महू तहसील की आखिरी छोर पर स्तिथ आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत राजपुर के ग्राम बेका जो कि मेट्रो सिटी कहलाने वाले इंदौर से बमुश्किल 80 से100 किलोमीटर( 65 किलोमीटर)के दायरे में ही है।पर आजादी के बाद भी जंहा चाहे जिस सरकार का शासन रहा हो पर ग्राम बेका के आदिवासी ग्रामवासी अपने पुश्तेनी खेतीबाड़ी एवं पशुपालन के आधार पर ही अपना जीवनया व्यापन कर रहे हैं।लेकिन इस जीवन यापन के लिए आवश्यक जल की व्यवस्था के बारे मे किसी सरकार का ध्यान नहीं गया जबकि ग्राम बेका वासी लगभग50 वर्षो से तालाब निर्माण की मांग कर रहे हैं जिनकी वर्षो पुरानी मांग को आज स्थानीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री ऊषा ठाकुर द्वारा भूमि पूजन कर एक आशा की किरण जगाई गई।इस महत्वाकांक्षी योजना पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा भी पूर्ण सहयोग प्रदान कर क्षेत्र के विकास हेतु अपना यतोष्ठित सहयोग प्रदान किया गया।

यह योजना लगभग 12 लाख 70 हजार की प्रस्तावित है जिसमे 8 गांवों को लाभान्वित होना है जिसमें लगभ 530 हेक्टेयर भूमि सिंचाई प्रस्तावित है, जिससे ग्रामवासियों का सिंचाई का रकबा बढ़ना है साथ ही अन्य रोजगार के साधन भी निष्चित रूप में बढ़ेंगे।

 

Related Articles

Back to top button