ताजा ख़बरें

आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने पर बड़नगर प्रशासनिक अधिकारियों सक्रिय

बडनगर

आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने पर बड़नगर प्रशासनिक अधिकारियों सक्रिय

थाना बड़नगर पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कस्बों में किया पैदल मार्च कर हटवाए पोस्टरबैनर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बड़नगर तहसील में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही धारा 144 लागू होने पर एसडीएम सुश्री शिवानी तरेटिया, एसडीओपी महेंद्र सिंह तहसीलदार माला राय परमार, थाना प्रभारी मनीष दुबे, उनि राहुल चौहान एवं पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.10.23 को सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत थाना बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजनैतिक दलों के पोस्टर/फ्लैक्स, दीवालों पर लिखे प्रचार स्लोगन हटवाए गये। साथ ही आम जनता से संवाद कर चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखे एवं भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई बड़नगर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बड़नगर अनुविभागीय दंडाधिकारी एसडीएम सुश्री शिवानी तरेटिया पुलिस विभाग अधिकारी एसडीओपी महेन्द्र सिंह परमार प्रशासनिक अधिकारी की ओर से मीडिया के सामने जानकारी देते बताया आज हमारे प्रशासिक अधिकारी द्वारा बड़नगर में प्लेस मार्च निकाला अचार आप सबको पता है कि आचार संहिता लग चुकी है धारा 144 प्रभावित रहेगी बड़नगर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आचार संहिता का शक्ति से पालन करवाया जाएगा बड़नगर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अपील की जाती है कि शांति को व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करें भय से मुक्त होकर अपना मतदान करें शांति व्यवस्था आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर बड़नगर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कड़ी नजर रखी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी

बडनगर से संवाददाता राधेश्याम सावरा की रिपोर्ट ग्लोबल इंडिया टीवी से

Related Articles

Back to top button