ब्रेकिंग न्यूज
आकाशीय बिजली गिरने से पलेरा थाना के रामनगर ग्राम में 2 लोगों की मौके पर हुई मौत
टीकमगढ़ जिले से बड़ी खबर आ रही है आकाशीय बिजली गिरने से पलेरा थाना के रामनगर ग्राम में 2 लोगों की मौके पर हुई मौत अपने खेत पर किसानी करने के लिए और मवेशी चराने के लिए गए थे बारिश होने से दोनों लोग वृक्षों के नीचे भाग गए अचानक भगवान का टूटा कहर और दोनों लोगो की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत हो गई।
ब्यूरो हरिशंकर जड़िया की रिपोर्ट