COVID - 19LIVE TVअपराधखेलटेक्नोलॉजीताजा ख़बरेंधर्ममनोरंजनराजनीतिराज्यव्यापारस्वास्थ्य
अशोकनगर में कोहरे से सड़क हादसा बायपास पर पलटी यात्रियों से भरी स्लीपर बस, 20 लोग सवार थे, 4 घायल
जिला मुख्यालय पर बुधवार सुबह इंदौर से ललितपुर जा रही एक यात्री बस पलट गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। कोहरा इतना घना था कि आगे का कुछ दिखा नहीं और बस जैसे ही न्यू बायपास रोड कंट्रोल रूम के सामने पहुंची तो पलट गई। बस में 20 से अधिक यात्री सवार थे। हालांकि बस पलटी खाकर सड़क के नीचे गिर गई।
मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो हादसा सुबह 6:30 बजे का है। स्लीपर बस घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर पलटी खा कर खाई में गिर गई। बस में 20 से अधिक लोग सवार थे। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।