अवैध गुटखा बिक्री जोरो सुरू, अन्न एव औषधी प्रशासन कर रहा है अनदेखा.
रावेर तहसील के सावदा,दसनुर, खिर्डी,क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध गुटखा बिक्री जोरो से हो रही है.इसमें कुछ छोटे गुटखा विक्रेता अब थोक विक्रेता बन गए हैं और रावेर तहसील के गांवों में जाकर घर बैठे गुटखा उपलब्ध कराने का काम जोर-शोर से चल रहा है.
ग्रामीणों का आरोप है कि खाद्य एवं औषधि विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग जानबूझकर इन सभी प्रकार की अनदेखी कर रहे हैं। हालांकि राज्य सरकार ने गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह प्रतिबंध सिर्फ कागजों पर ही है. रावेर तहसील में अवैध गुटखा कारोबार चल रहा है. किस के आशीर्वाद से इस इलाके में धड़ल्ले से गुटखा बिक रहा है. जिले के कई हिस्सों में गुटखा विक्रेताओं पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन रावेर तहसील में अब तक कोई कार्रवाई क्यो नहीं हो रही है. इसके पीछे क्या राज छुपा है.
जलगांव प्रतिनिधी:- भिमराव कोचुरे