ताजा ख़बरें

अयोध्या में 22 जनवरी को होगी भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश बदनावर पहुंचे,

बदनावर

अयोध्या में 22 जनवरी को होगी भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश बदनावर पहुंचे,
पूजित अक्षत, भगवान राम का चित्र व निमंत्रण कार्ड घर घर बाँटे जाएगे,
महोत्सव को लेकर बनने लगा धार्मिक उत्साह का माहौल,
———————–
अयोध्या में स्थित भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर यहां भी तैयारियां शुरू हो गई है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अभी से नगर समेत पूरे अंचल में धार्मिक उत्साह का माहौल बनने लगा है।
बजरंग दल के विभाग संयोजक लाखनसिंह जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि 1989 में अयोध्या से श्रीराम शीला गांव गांव गई थी। अब अगले माह जनवरी में भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। महोत्सव को लेकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत आज जिलेभर से आए प्रखंडों के कार्यकर्ताओ को भेंट किए है। अब पूजित अक्षत समेत भगवान राम का चित्र और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व मंदिर की जानकारी लिखा हस्त पत्रक गांव गांव जाकर घर घर हिन्दू परिवारो को प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने गांव व मोहल्ले के मंदिर में आयोजित होने वाले आयोजन का निमंत्रण दिया जाएगा। जादौन ने बताया कि निमंत्रण देने का अभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलाया जाएगा।
गौरतलब है कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। इस दिन से मंदिर को आधिकारिक तौर पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। अभी मंदिर
निर्माण के आखिरी चरण का काम चल रहा है।

Related Articles

Back to top button