ताजा ख़बरें

अयोध्या में विराजित होगी रामलला की मूर्ति: नगर में निकला अक्षत कलश का जुलूस

बदनावर

अयोध्या में विराजित होगी रामलला की मूर्ति: नगर में निकला अक्षत कलश का जुलूस
———————–
अयोध्या में स्थित भगवान श्रीराम के नवनिर्मित भव्य मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी। आयोजन को लेकर यहां तैयारियां शुरू हो गई है। अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का आज नगर में ढोल ढमाकों के साथ जुलूस निकाला गया। मालीपुरा में स्थित श्री गणेश मंदिर से जुलूस शुरू हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर श्री बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचा। नगर में कलश का जगह जगह स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस सिलसिले में 17 दिसंबर को नगर में वृहद बैठक होगी। जिसमें सर्वसमाज के लोग शामिल होंगे। बैठक में आगामी रूपरेखा बनाई जाएगी। इसके पश्चात 1 जनवरी से निमंत्रण अभियान शुरू होगा। जिसमें कार्यकर्ता क्षेत्र के सभी गांवो में घर घर जाकर अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के दर्शन के लिए निमंत्रण देंगे।

Related Articles

Back to top button