अंतर सिंह पटेल का नगर आगमन पर किया भव्य स्वागत
आतिश बाजी ओर डोलताशों से किया स्वागत
ठीकरी—-भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट में बड़वानी जिले की राजपुर विधानसभा में अंतर सिंह पटेल का नाम आते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर घण्टो इंतजार करने के बाद जब ठीकरी नगर आगमन पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जमावड़ा ने नारो से ठीकरी चौपाटी को गुंजायमान कर दिया।
वही आतिशबाजी ओर डोलताशों पर थिरकते नज़र आये कार्यकर्ता
वही अंतर पटेल ने भगवान भोलेनाथ व लालबाग के राजा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और उन्होंने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
Global इंडिया टीवी के लिए बड़वानी से जिला ब्यूरो सुरेन्द्र वर्मा की खास रिपोर्ट